img-fluid

Telegram पर मंडराया संकट, फ्रांस के बाद अब इस देश में जांच शुरू

September 03, 2024

नई दिल्ली: टेलीग्राम CEO पावेल दुरोव (Telegram CEO Pavel Durov) की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं हैं, भले ही फ्रांस (France) में उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन फिलहाल उन्हें फ्रांस में ही रहकर जांच का सामना करना होगा, उधर उनकी कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है. साउथ कोरिया (south korea) की पुलिस ने टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू (Investigation started against Telegram) कर दी है. योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि दक्षिण कोरिया की पुलिस जांच कर रही है कि क्या टेलीग्राम यौन शोषण से जुड़े डीपफेक कंटेट के वितरण में शामिल है?

एजेंसी ने नेशनल ऑफिस ऑफ इन्वेस्टिगेश के मुखिया के हवाले से यह जानकारी दी है, हालांकि साइबर क्राइम मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेलीग्राम चैटरूम में कई बार साउथ कोरिया की महिलाओं की डीपफेक पोर्नोग्राफी से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेट देखने को मिला, जिसके बाद जनता और राजनीतिक दलों ने नाराज़गी जताई. इसी वजह से दक्षिण कोरियाई पुलिस ने एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.


अमेरिका की सिक्योरिटी हीरो ने साल 2023 में डीपफेक को लेकर एक ग्लोबल रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया के लोगों को सबसे ज्यादा डीपफेक पोर्नोग्राफी के लिए टारगेट किया गया है. डीपफेक पोर्नोग्राफी में टारगेट किए गए लोगों में साउथ कोरिया की प्रसिद्ध हस्तियों जैसे सिंगर्स, एक्टर्स समेत करीब 53 फीसदी लोग शामिल हैं. दक्षिण कोरिया की पुलिस के मुताबिक उन्हें इस साल अब तक 297 डीपफेक सेक्स क्राइम के केस मिले हैं, वहीं साल 2021 में इन केसेस की संख्या 151 थी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस तरह के मामलों में पीड़ित और अपराधी किशोर (नाबालिग) हैं.

जानकारी के मुताबक साउथ कोरिया ने टेलीग्राम से इस मामले में ज्यादा सक्रियता से सहयोग करने को कहा है. जिससे इस तरह के कंटेट को हटाया और रोका जा सके. साथ ही साउथ कोरिया मीडिया रेग्यूलेटर ने फ्रांस के अधिकारियों से भी इस मामले में लगातार सहयोग करने को कहा है, जिससे टेलीग्राम से जुड़ी समस्या और सीधे कम्यूनिकेश किया जा सके. इसके अलावा साउथ कोरिया सरकार ने कहा है कि शुक्रवार को वह इसके खिलाफ कड़े कानून लाने का प्रयास करेंगे, जिसके जरिए इस तरह के कंटेट खरीदने और देखने को आपराधिक श्रेणी में लाया जाएगा.

टेलीग्राम के CEO पावेल दुरोव को 24 अगस्त को पेरिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, उन पर आरोप हैं कि वह टेलीग्राम पर आपत्तिजनक कंटेट और अवैध गतिविधियों को मॉडरेट करने में नाकाम रहे हैं. फ्रांस ने उन पर अवैध गतिविधियों से जुड़े 6 आरोप लगाए हैं. हालांकि गिरफ्तारी के 4 दिन बाद 28 अगस्त को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन फ्रांस की कोर्ट ने उन्हें जांच पूरी होने तक देश छोड़कर जाने से रोक दिया है.

पावेल दुरोव ने 22 साल की उम्र में अपने भाई को साथ मिलकर 2013 में टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की स्थापना की थी. वह मूल रूप से रूसी नागरिक हैं, साल 2014 में रूस सरकार ने जब उनसे यूजर्स से जुड़ा डाटा देने को कहा तब दुरोव दुबई शिफ्ट हो गए. दुरोव के पास फ्रांस और UAE की भी नागरिकता है. उनकी कुल अनुमानित संपत्ति करीब 15 बिलियन डॉलर के आस-पास बताई जाती है.

Share:

  • 3 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Tue Sep 3 , 2024
    1. सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, गिरफ्तारी को भी दी है चुनौती दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi liquor policy scam) मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमानत (bail) याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 5 सितंबर (September […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved