img-fluid

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप का आरोप, मॉडल ने अमेरिका की अदालत में दायर की याचिका

August 22, 2022

लिस्बन: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. 13 साल पुराने रेप केस में Kathryn Mayorga नाम की मॉडल ने एक बार फिर अमेरिका की एक अदालत में याचिका दायर की है. मॉडल ने दावा किया था कि 2009 में लास वेगास के होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उनका रेप किया था.

दरअसल, 36 साल की Kathryn Mayorga ने काफी समय पहले ही रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद ये मामला लंबे वक्त तक कोर्ट में चला. हाल ही में अमेरिका की एक अदालत ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस मामले में बरी कर दिया था. मगर अब मॉडल ने इसी फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.

बता दें कि Kathryn Mayorga ने रेप का आरोप लगाते हुए रोनाल्डो से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग की थी. लेकिन उसके बाद यह मामला अदालत में पहुंच गया. लंबे चले केस में इसी साल जून में अमेरिका की एक अदालत में जज Jennifer Dorsey ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया था.


42 पेज के इस ऑर्डर में कहा गया था कि Kathryn Mayorga के वकील ने नियमों के तहत इस केस को नहीं लड़ा है. जो शिकायत दर्ज की गई है, उसकी प्रक्रिया सही नहीं है. यही कारण है कि कोर्ट में इस केस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है और अदालत ने मामले को रद्द कर दिया. इस मामले में 2019 में भी अदालत ने कहा था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह सिर्फ शक के आधार पर है.

इस बार मॉडल Kathryn Mayorga ने नौवें सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील में बर्खास्तगी की धारा के तहत याचिका दायर की है. अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार (23 अगस्त) को एक घंटे के लिए फोन के माध्यम से होगी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है. कुछ वक्त पहले ही रोनाल्डो ने अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ वापसी की है. फिलहाल, रोनाल्डो ने इस क्लब को भी छोड़ने का मन बना लिया है. वह चैम्पियंस लीग में नए क्लब से खेलते दिखाई दे सकते हैं.

Share:

  • Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक फिसला, निफ्टी 17700 के नीचे

    Mon Aug 22 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 345 अंक फिसलकर फिलहाल 59,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 118 अंक गिरकर 17639 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved