
भोपाल। भोपाल सहित प्रदेश के चार मेडिकल कालेजों में मरीजों की परेशानी को देखते हुए क्रिटिकल केयर ब्लाक तैयार किए जाएंगे। जिससे दुर्घटना में घायल होने वालों को बेहतर और तत्काल उपचार दिया जा सके। क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण भोपाल, ग्वालियर, दतिया, विदिशा और में होगा। क्रिटिकल केयर ब्लाक को तैयार करने से तकनीकी रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी यूएसएसआइडी राइस संस्था को दी गई है, जो इन कालेजों में तैयार होने वाले ट्रामा सेंटर में समुचित तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में इन चार स्थलों पर क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाने की सहमति दी जा चुकी है। अब जल्द ही इन मेडिकल कालेजों के अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम उठाया गया है। जिससे भविष्य की महामारियों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटा जा सके।
यूएसएसआइडी राइस संस्था का कार्य
मेडिकल कालेजों की अधोसंरचनात्मक, जांच उपकरणों एवं मानव संसाधन का असेस्टमेंट करेगी। अधोसंरचनात्मक डिजाइन एवं प्रारुप का निर्माण करेगी और सीसीबी पर राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण देगी।
रिकार्डिंग एवं रिपोर्टिंग प्रणाली
क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण के लिए कंपनी ने की अधिकारियों की नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी हुए आदेश के अनुसार सीसीबी स्थापित किया जाना है। जिसको लेकर मेडिकल कालेज स्तर पर यूएसएसआइडी राइस द्वारा उपरोक्त गतिविधियों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किए जा चुके हैं। यूएसएसआइडी राइस द्वारा जिन सलाहकारों की नियुक्ति की गई है, उनकी सूची भी संबंधित सभी चारों मेडिकल कालेजों को भेज दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved