img-fluid

मेरठ के एक घर में घुस आया मगरमच्छ, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

October 26, 2022

मेरठ । गाजियाबाद (Ghaziabad) में मगरमच्छ (Crocodile) की तस्वीर आपने खूब देखी होंगी. लेकिन अब मेरठ (Meerut) में भी मगरमच्छ एक घर में घुस गया. गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव (Prempur Village) में मंगलवार देर रात मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस गया, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में आ गया. आनन-फानन में उसने वन विभाग की टीम को फोन किया। रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.


वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ घर से निकलकर गन्ने के खेत में घुस गया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसके बाद उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों की मानें तो हस्तिनापुर वन सेंचुरी रेंज में मगरमच्छ और घड़ियाल रहते हैं. कभी-कभी यह मगरमच्छ रास्ता भटक जाते हैं और नहर व खेतों में घुस जाते हैं. जिसके बाद गांव में भी कुछ जगह पहुंच गए हैं. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और मगरमच्छ को वापस गंगा नदी में छोड़ दिया गया है.

वन अधिकारी ने कही ये बात
वन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि फोन पर एक किसान के घर में मगरमच्छ के घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. चार घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. उसके बाद मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर सेंचुरी में भारी संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल हैं, जो वहां से निकलकर कभी-कभी आबादी में घुस आते हैं.

Share:

  • इमरान खान ने हकीकी आजादी मार्च निकालने का किया ऐलान, लाहौर से इस्लामाबाद तक निकलेगी रैली

    Wed Oct 26 , 2022
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने हकीकी आजादी मार्च (haqiqi Azadi March) निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 28 अक्टूबर को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक लाहौर के लिबर्टी चौक (Liberty Square) से इस्लामाबाद (Islamabad) तक के लिए मार्च निकालेंगे। इमरान खान ने लाहौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved