
छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में रविवार को एक मगरमच्छ (Crocodile) ने 35 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब मिजाजी रायकवार (Mijaji Raikwar) नामक शख्स शनिवार सुबह तोरिया टेक के पास एक नदी में मछली पकड़ने गए थे जो केन नदी में मिलती है.
स्थानीय निवासी अशोक रैकवार ने बताया कि पीड़ित के कपड़े और मछली पकड़ने का जाल नदी के किनारे पाया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. ग्रामीणों ने शनिवार को इलाके में एक बड़ा मगरमच्छ देखा था, जिससे हमले का संदेह पैदा हो हुआ. पुलिस और ग्रामीणों ने रात भर रैकवार की तलाश की. उन्होंने रविवार सुबह उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा केन नदी में तैरता हुआ पाया. तभी अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलेश प्रजापति ने कहा कि ऐसा लगता है कि एक मगरमच्छ ने रायकवार को आंशिक रूप से खा लिया. पीड़ित परिवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए तुरंत वित्तीय सहायता प्रदान की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तीन दिन के अंदर परिवार के खाते में मुआवजे की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी. अधिकारी ने लोगों से मानसून के मौसम में जल निकायों से दूर रहने का भी आग्रह किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved