
तीन से चार लाख यूनिट रोजाना बिजली की खपत बढ़ी
इंदौर। नवरात्रि (Navratri) के बीते 8 दिनों में मां की आराधना में सजे गरबा पंडालों (Garba Pandal) की जगमग रोशनी जहां भक्तों का मन मोह रही है, वहीं तकरीबन तीन से चार लाख यूनिट बिजली (Electricity) की खपत भी हुई है। शहर में एक हजार से ज्यादा स्थानों पर गरबों के आयोजन हो रहे हैं।
इन गरबों में रोज ही तीन से चार लाख यूनिट बिजली लग रही है। बड़़े स्थान पर आयोजित गरबों में 30 से 50 किलोवाट तक के कनेक्शन ले रखे है। यहां 1 से दो हजार यूनिट बिजली लग रही है। यह बिजली लगभग आधा किमी क्षेत्र में लगी लाइट, गरबा स्थल, मंदिर या घटस्थापना, पार्किंग, लाउडस्पीकर आदि पर खर्च हो रही है। लगभग 260 ऐसे स्थानों पर गरबा पंडाल लगाए गए है, जहां बिजली का स्थाई कनेक्शन नहीं है, यहां अस्थायी कनेक्शन लिए गए है। गरबों के दौरान इंदौर शहर की बिजली मांग भी बढ़ी है। यह मांग 450 मेगावाट के करीब पहुंच चुकी है। गरबों के दौरान रोज 90 से 95 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई। सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति 1 अक्टूबर को लगभग एक करोड़ यूनिट रही। अब रबी सीजन में सिंचाई के लिए बिजली की खपत शुरू हो गई है। कई जगह ग्रामीण क्षेत्रो में सोयाबीन की कटाई के बाद किसानों ने सिंचाई के लिए मोटर पंप शुरू कर दिए हैं, जिसमें लगातार बिजली बढ़ती जा रही है। आने वाले एक सप्ताह में बिजली की खपत एक हजार मेगावाट की वृद्धि कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में होने का अनुमान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved