img-fluid

मां नर्मदा को समर्पित चौराहा बनेगा लेफ्ट टर्न चौड़े होंगे, म्यूरल बनेंगे

January 29, 2023

  • कई दिनों से चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम अटका था, आज होगा भूमिपूजन

इन्दौर (Indore)। प्रगति नगर के समीप नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा नर्मदा चौराहे (Narmada Square) का सौंदर्यीकरण किया जाना है और इसके लिए आज वहां भूमिपूजन (Bhoomipujan) होगा। चौराहे की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह मां नर्मदा को समर्पित चौराहा बनाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग स्थानों का उल्लेख करते हुए म्यूरल बनाए जाएंगे, साथ ही वहां के लेफ्ट टर्न चौड़े कर छोटे-छोटे आईलैंड बनाएंगे।

काफी समय से इस चौराहे का सौंदर्यीकरण और विभिन्न कार्यों का मामला उलझन में पड़ा हुआ था। सम्मेलन निपटने के बाद अब निगम पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा करने में जुटा है। नर्मदा चौराहे पर विभिन्न कलाकृतियों के साथ-साथ उन स्थानों का चित्रण कर लोगों को बताया जाएगा कि कितनी विषम स्थितियों से नर्मदा का पानी इंदौर में लाया जाता है और उस पर प्रतिमाह 25 करोड़ रुपये का खर्च होता है। निगम अधिकारियों के मुताबिक पूरे चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ वहां अलग-अलग हिस्सों में भेड़ाघाट से लेकर महेश्वर और ओंकारेश्वर तक के आकर्षक म्यूरल्स बनाए जाएंगे।


इसके लिए 1 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बड़वे और अन्य अतिथियों की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन किया जाएगा। लेफ्ट टर्न के लिए वहां आसपास की सभी बाधाएं हटाने का काम भी दो से चार दिनों में शुरू होगा। इसके अलावा शहर के कुछ अन्य चौराहों पर सौंदर्यीकरण के काम शुरू होना है, लेकिन कुछ बाधाओं के कारण निगम अभी वहां काम शुरू नहीं करा रहा है।

Share:

  • शहर में दो दिन में 10 डिग्री से ज्यादा बढ़ा दिन का तापमान

    Sun Jan 29 , 2023
    रात का पारा भी बढ़ा, सामान्य से 5 डिग्री ऊपर, ठंड का असर हुआ कम इन्दौर (Indore)। शहर में तापमान में रोज बदलाव नजर आ रहे हैं। तीन दिन पहले जहां तापमान (temperature) में अचानक गिरावट आई थी, वहीं इसके बाद से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में दिन के अधिकतम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved