कोटा। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का अतिप्रिय मास होता है इसलिए इस महीने में जो भी श्रद्धालु शिव जी की पूजा-पाठ (worship of shiva) करते है उनकी पूरी मनोकामना होती है। यही वजह है कि श्रावण मास में देश के सभी शिवालयों में भीड़ उमड़ रही है। भगवान शिव की आराधना (worship) का खास महीने के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ नजर आई। सुबह से ही शिव भक्तों के जयकारे शिवालयों में गूंज रहे हैं।
बता दें कि इस शिवनगरी में जो भी भक्त आता है, इतने सारे शिवलिंगों के दर्शन के लाभ उठाता है। ये 525 शिवलिंगों का भारत का एक मात्र मंदिर है. इसके अलावा नेपाल के पशुपति नाथ में 525 शिवलिंग विराजमान हैं। कोटा के थेकड़ा में शिवपुरी धाम स्थित है, जो शिव का अद्भुत संसार है। यहां एक सहस्त्र शिवलिंग भी है, जो 11 फ़ीट लम्बा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved