img-fluid

कई रेलवे स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ी

February 17, 2025

  • अब देशभर के रेल्वे स्टेशनों पर दिल्ली जैसे बने हालात
  • पुलिस के साथ अद्र्धसैनिक बल तैनात

नई दिल्ली। दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब ऐसे ही नजारे देश के अन्य रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं। कल मध्यप्रदेश के सतना, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों पर अचानक बढ़ी भीड़ के बाद रेलवे प्रशासन का दम फूल गया। दिल्ली जैसा हादसा न हो इसको लेकर रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया। देश के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ, सीआरपीएफ और अर्धसैनिकों के बल की तैनाती कर दी गई है। कल मध्यप्रदेश के सतना में भी अचानक भारी संख्या में यात्री पहुंच गए। प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल किया।

प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर रोक
दिल्ली सहित वे सभी रेलवे स्टेशन, जहां से कुंभ की स्पेशल टे्रन गुजर रही है, पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।


प्रयागराज जाने वाले सभी स्टेशन बंद…
दिल्ली में हुए हादसे के बाद स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।

रीवा-प्रयागराज पर फिर 20 किलोमीटर लंबा जाम…देर रात से फंसे हैं हजारों लोग
कल रविवार को प्रयागराज में एक बार फिर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। एक ही दिन में डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इसी बीच कुंभ में जाने वाले सभी मार्गों पर जबरदस्त जाम नजर आया। कल दोपहर से ही रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन फंस गए। आज सुबह तक भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया था और गाडिय़ां रेंग-रेंगकर चल रही थीं।

Share:

  • सालाना चढ़ावे में राम मंदिर तीसरे स्थान पर पहुंचा

    Mon Feb 17 , 2025
    अयोध्या। राम मंदिर सालाना चढ़ावे के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा धर्म स्थल बन चुका है। यहां अब तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। यहां का सालाना चढ़ावा 700 करोड़ के पार पहुंच चुका है। सालाना चढ़ावे के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved