img-fluid

प्रयागराज में फिर भीड़, ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर, इंदौर भी प्रभावित

February 20, 2025
इन्दौर। कुंभ समाप्त होने को है, लेकिन अभी भी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। कुंभ में ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। इंदौर से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन को रेलवे ने पहले ही खजुराहो तक चलाने की घोषणा कर दी है तो एक ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। अंतिम समय में अब कुंभ में स्नान के लिए भीड़ बढऩे लगी है। जो लोग इत्मीनान से कुंभ स्नान करना चाहते थे वे अब ट्रेनों और अन्य साधनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फजीहत ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की हो रही है।
प्रयागराज जैसे स्टेशन को रेलवे ने बंद कर दिया है और बाकी रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का आवागमन किया जा रहा है। इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी इससे प्रभावित हुई है। इस ट्रेन में माह के अंत तक वेटिंग लिस्ट लगी हुई थी। अब यह ट्रेन रेलवे ने इंदौर से खजुराहो तक चलाने की घोषणा की है, जो प्रयागराज से करीब पौने तीन सौ किलोमीटर दूर है।
ऐसे में इंदौर से जाने वाले यात्रियों को खजुराहो से बस का सफर करना पड़ रहा है, जबकि छोटे वाहन मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल रही है। यात्रियों को वापस प्रयागराज-इंदौर एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन से ही पकडऩा पड़ रही है। वहीं रेलवे ने इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन जो प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर रूकती है, उसे भी आज निरस्त कर दिया है। इस ट्रेन में भी सैकड़ों यात्रियों ने अपना आरक्षण करवाया था। वे भी अब परेशान हो रहे हैं।

ये जहां गा रहा है… की प्रस्तुति कल
इंदौर। कल जालसभागृह में 5 साल के बच्चे से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग द्वारा सुरमयी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। झेन म्यूजिक  इंदौर द्वारा आयोजित किए जा रहे ये जहां गा रहा है… कार्यक्रम शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि चंदू शिंदे, जितेन्द्र वर्मा होंगे। संस्था के धीरज मसीह ने बताया कि संस्था का यह 30वां साल है। इसको लेकर जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े गायक हिस्सा लेंगे।

Share:

  • मल्हारगंज में 13 तो राऊ में 5 करोड़ की वसूली हुई

    Thu Feb 20 , 2025
    बकायादारों को थमाए नोटिस, कुर्की भी की गई इंदौर। राजस्व वसूली (Revenue Collection) को लेकर दिए गए टारगेट (Target) के बाद इंदौर की सभी तहसीलों में तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। बड़े बकायादारों (defaulters) के साथ छोटे बकायादारों को भी नोटिस थमाए गए हैं। मल्हारगंज (Malharganj ) तहसील को मिले 18 करोड़ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved