img-fluid

जहाज के टॉयलेट में बीड़ी पी रहा था CRPF का जवान, बाहर निकला धुआं तो मचा हड़कंप

September 06, 2023

नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) से बंगलुरु (Bangalore) के लिए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के विमान (plane) को उड़ान भरे अभी कुछ ही मिनट ही हुए थे कि, टॉयलेट से धुआं निकलता नजर आया. कुछ संदिग्ध गंध भी आई. इसे देखते ही क्रू मेंबर में हड़कंप मच गया. उस टॉयलेट अंदर से बंद था. आनन फानन में टॉयलेट खुलवाया गया तो पता चला कि अंदर बैठकर सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान बीड़ी पी रहा था. विमान के क्रू मेंबर ने उसके पास से माचिस बरामद करने के बाद उसे विमान की बंगलरू में लैंडिंग के वक्त पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस ने अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कांस्टेबल करुणाकरन के रूप में हुई है. उसकी तैनाती फिलहाल झारखंड में है और वह मानसिक रूप से बीमार है. इलाज के लिए ही वह बीते रविवार को बंगलुरू आ रहा था. इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड कंपनी के ड्यूटी मैनेजर पुनीत बीएम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.


पुनीत ने अपनी शिकायत में बताया कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद बोस एयरपोर्ट से रविवार की रात साढ़े नौ बजे विमान ने उड़ान भरा था. टेकऑफ के थोड़ी ही देर बाद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल करुणाकरन टॉयलेट गया और अंदर बीड़ी पीने लगा. बीड़ी से निकालने वाला धुआं और इसकी गंध धीरे धीरे टॉयलेट से बाहर आने लगी. यह देखते ही विमान के क्रू मेंबर में हड़कंप मच गया. देखा तो टॉयलेट अंदर से बंद था.

आनन फानन में दरवाजा पीट कर टॉयलेट खुलवाया गया, लेकिन उस समय करुणाकरण बीड़ी के टुकड़ों को फ्लस में बहा चुका था. लेकिन उसकी जेब से माचिस बरामद हो गई. क्रू मेंबर ने यह माचिस कब्जे में लेते हुए विमान के कैप्टन को सूचित किया. इसके बाद आरोपी को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बैठा लिया गया, वहीं जैसे ही बंगलुरू में विमान लैंड किया, उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share:

  • INDIA गठबंधन में सबसे बड़े ‘हथियार’ पर ही तकरार, ममता के रुख पर कैसे निकलेगा समाधान?

    Wed Sep 6 , 2023
    नई दिल्ली: जातिगत जनगणना के मुद्दे को विपक्षी गठबंधन INDIA लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही कर रही थी. विपक्ष लगातार जातिगत जनगणना को लेकर सियासी बिसात बिछाने में जुटा हुआ था, लेकिन अब ये ‘INDIA’ के घटक दलों के बीच सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved