img-fluid

क्रूड ऑयल की कीमतों में फि‍र आयी गिरावट, जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर क्‍या पड़ा असर ?

July 23, 2022

नई दिल्‍ली । ग्‍लोबल मार्केट (global market) में क्रूड ऑयल (crude oil) की बढ़ती कीमतों (rising prices) पर एक बार फिर लगाम लग गई है. बृहस्‍पतिवार सुबह 107 डॉलर तक पहुंचा ब्रेंट क्रूड का भाव शनिवार को 103 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है.

क्रूड में पिछले 24 घंटों में एक डॉलर की गिरावट आई है और इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए हैं. आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. आज सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 103.2 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई घटकर 94.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Share:

  • पाकिस्तान : हम्जा शाहबाज के पंजाब के CM चुने जाने पर भारी हंगामा, कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

    Sat Jul 23 , 2022
    कराची । पीएमएल-एन के हम्जा शहबाज (hamza shehbaz) को फिर से पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) के रूप में चुने जाने के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने कराची सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है. पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मजारी के फैसले के विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved