img-fluid

कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर से भी नीचे आए, पेट्रोल-डीजल भी हो सकते हैं सस्ते

May 05, 2025

नई दिल्ली। कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल (Crude oil at $60 barrel) से भी नीचे आ गया है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) कम होने की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। कच्चे तेल (Crude oil) के दाम गिरने से पेट्रोल-डीजल ((Petrol-Diesel) सस्ता हो सकता है। इस बीचे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं।


कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद देश में कहीं भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां, पेट्रोल का दाम 82.46 और डीजल का दाम 78.05 लीटर है। जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं।

क्या हैं क्रूड ऑयल के रेट
तेल उत्पादक देशों के ग्रुप ओपेक+ ने हाल ही में तेल की स्प्लाई बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें गिर गईं। अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) के दाम 4% नीचे आ गए। वहीं, ब्रेंट क्रूड 3.79 पर्सेंट लुढ़क कर 58.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसका मतलब है कि दुनिया भर में तेल की सप्लाई बढ़ने से दामों पर दबाव पड़ रहा है।

गर्मियों की शुरुआत के साथ पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी
देश में डीजल की मांग में अप्रैल में करीब चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई माह की नकारात्मक या कम वृद्धि के बाद अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि से लगभग चार प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल, 2023 की तुलना में खपत 5.3 प्रतिशत और कोविड-पूर्व की अवधि यानी 2019 की तुलना में इसमें 10.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, अप्रैल, 2025 में पेट्रोल की खपत 4.6 प्रतिशत बढ़कर 34.35 लाख टन हो गई। पिछले साल चुनाव प्रचार के कारण पेट्रोल की खपत में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर
सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर
दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर
हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर
रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर
उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर
देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर
नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर
इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर
जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर
संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर
कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर
उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर
चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर
राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल

Share:

  • तमिलनाडु: मंच पर भाषण देते रहे थे DMK नेता ए. राजा, अचानक गिरा लैंपपोस्ट, बाल-बाल बचे

    Mon May 5 , 2025
    चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सत्तारूढ़ दल (Ruling party) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam- DMK) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा (Former Union Minister A. Raja) एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी मंच पर अचानक एक बड़ा लैंपपोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved