img-fluid

इजरायल और ईरान जंग से आसमान छू रही क्रूड ऑयल की कीमतें, भारत समेत पूरी दुनिया में बढ़ी चिंता

June 20, 2025

नई दिल्‍ली । 13 जून को जब इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, तब से पश्चिम एशिया में तनाव आसमान छू रहा है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध सप्ताहभर में ही चरम पर पहुंच चुका है। इस जंग में अमेरिका के भी कूदने की आशंका बनी हुई है। इस युद्ध का असर सिर्फ दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है, कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम रॉकेट की रफ्तार से ऊपर पहुंच गए हैं।

बीते एक हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमतों में 13% तक का इजाफा हुआ है, जिससे वैश्विक बाजारों में घबराहट बढ़ गई है। वहीं, भारत समेत जैसे क्रूड ऑयल का आयात करने वाले देशों में चिंता गहरा गई है।

इज़रायल की पहली स्ट्राइक के बाद कीमत 7 फीसदी बढ़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार, 13 जून को जैसे ही इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और इस्फहान जैसे शहरों में हमले शुरू किए, वैश्विक बाज़ारों में उथल-पुथल शुरू हो गई। क्रूड ऑयल की कीमत $69.36 से सीधा उछलकर $74.23 प्रति बैरल पर पहुंच गई – यानी लगभग 7% की बढ़त के साथ।

सप्ताहभर में कीमतों में रॉकेट रफ्तार
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 19 जून के बीच, क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर $77.06 प्रति बैरल पर पहुंचा, वहीं अमेरिकी WTI क्रूड $75.68 तक चढ़ गया। रॉयटर्स की 17 जून की रिपोर्ट कहती है, ईरान-इजरायल युद्ध के कारण तेल में $10 प्रति बैरल तक का ‘रिस्क प्रीमियम’ जुड़ गया है।

वहीं, ब्लूमबर्ग के अनुसार, निवेशकों में डर है कि कहीं ईरान हॉर्मुज़ की खाड़ी बंद न कर दे, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन बाधित हो सकती है और तेल की कीमतें $120 प्रति बैरल तक जा सकती हैं।


भारत पर क्या असर
भारत अपनी तेल जरूरतों का लगभग 85% आयात करता है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में हर $1 का इजाफा सीधे रुपये की कीमत, पेट्रोल-डीजल के रेट और महंगाई दर पर असर डालता है। जानकारों के मुताबिक, अगर तेल $80 पार करता है, तो सरकारी सब्सिडी पर दबाव बढ़ेगा और राजकोषीय घाटा भी गहराएगा। एनर्जी विश्लेषक अम्बुज अग्रवाल कहते हैं, “यह केवल तेल की नहीं, बल्कि भू-राजनीतिक जोखिम है। जैसे-जैसे युद्ध लंबा खिंचेगा, कीमतें और बढ़ सकती हैं।” एस एंड पी ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार, “तेल उत्पादक देश अगर उत्पादन नहीं बढ़ाते तो कीमतें आने वाले हफ्तों में $85–90 तक पहुंच सकती हैं।”

Share:

  • शराब से सजी अलमारी ने भड़काई जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में आग, कैश कांड में चौंकाने वाला खुलासा

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाईकोर्ट(delhi high court) के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा(Former Judge Justice Yashwant Verma) के नई दिल्ली(New Delhi) स्थित सरकारी आवास(government House) पर लगी आग की घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 मार्च की रात दिल्ली में न्यायमूर्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved