img-fluid

क्रूड के दाम 104 डॉलर प्रति बैरल पहुंचे, जानिए क्‍या है आपके शहर का पेट्रोल-डीजल का भाव

March 02, 2022

नई दिल्‍ली. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच कच्‍चे क्रूड के दाम 104 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने भी बुधवार को कई राज्‍यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल के रेट (petrol and diesel rates) में बदलाव किया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) जैसे महानगरों में आज भी तेल के दाम नहीं बदले.

तेल कंपनियों ने करीब चार महीने से दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बावजूद इसके मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्‍यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है. बुधवार को यूपी के ही नोएडा शहर में पेट्रोल महंगा हो गया तो राजधानी लखनऊ में कीमतें नीचे आईं हैं.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में हुआ फेरबदल

इंदौर – पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन – पेट्रोल 107.63 रुपये और डीजल 91.23 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर – पेट्रोल 107.60 रुपये और डीजल 90.65 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।

Share:

  • विधानसभा चुनावों के बाद ईंधन की कीमतें बढ़ीं तो कांग्रेस फिर सड़क पर उतरेगी

    Wed Mar 2 , 2022
      नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) ने एलपीजी के वाणिज्यिक सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder) तथा दूध की कीमत (Milk Price) में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है और कहा है कि यदि विधानसभा चुनावों (Assembly Elections ) के खत्म होने के बाद सरकार पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस (Petrol-Diesel-LPG) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved