
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने महेंद्र सिंह धोनी,सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा है।
इन तीनों के अलावा तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई ने दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, नारायण जगदीशन को भी अनुबंध दिया है।
इसके अलावा चेन्नई ने केदार जाधव, पीयूष चावला ,मुरली विजय, हरभजन सिंह और शेन वाटसन को रिलीज कर दिया है। वाटसन ने 13वें संस्करण के दौरान ही फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं, धोनी ने सीएसके फ्रैंचाइजी से रैना को टीम में बनाये रखने को कहा था,जिसके बाद उन्हें एक और सीजन के लिए टीम में बरकरार रखा गया है।
किंग्स एकादश पंजाब ने राहुल,मयंक अग्रवाल और गेल को बरकरार रखा, मैक्सवेल सहित 5 खिलाड़ी रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए किंग्स एकादश पंजाब ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल को बरकरार रखा है। इसके अलावा पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सहित पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
रिलीज किये गए खिलाड़ियों में मैक्सवेल के अलावा शेल्डन कोट्रेल, कृष्णप्पा गौथम,मुजीब उर रहमान,जिमी निशाम,हार्डस विलजोएन और करुण नायर शामिल हैं।
बता दें कि यूएई में खेले गए आईपील के 13वें सीजन में मैक्सवेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उनका बल्ला भी काफी शांत रहा था। यहां तक अक्सर छक्कों की बारिश करने वाले मैक्सवेल पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved