
लेह: लद्दाख (Ladakh) के लेह जिले (Leh District) में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, ऐसे में प्रशासन (Administration) ने लोगों को खाने-पीने और सब्जियों सहित जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) में 7 घंटे की ढील देने का आदेश दिया है. हालांकि, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लद्दाख पुलिस, सीआरपीएफ और आईटीबीपी को लेह के मुख्य शहर समेत कई इलाकों में बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जबकि लेह शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Mobile Internet Services) अभी भी निलंबित हैं. कारगिल समेत लद्दाख के अन्य प्रमुख हिस्सों में 5 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने वाली निषेधाज्ञा अभी भी लागू है.
लेह प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील की घोषणा की थी, जिसे बाद में शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया, जिससे बाज़ार धीरे-धीरे खुल गए और हफ़्ते भर बाद लोगों को राहत मिली. लेह ज़िला प्रशासन के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, लेह के सभी बाज़ार और दुकानें बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी.
हालांकि, लेह ज़िला प्रशासन द्वारा जारी एक अन्य आधिकारिक आदेश के अनुसार, लेह में सभी शैक्षणिक संस्थान 1 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. मंगलवार को, लद्दाख के उपराज्यपाल ने लद्दाख में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उपराज्यपाल ने 24 सितंबर की हिंसा के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मियों का हालचाल पूछा, क्योंकि विभिन्न स्थानों पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए 57 सीआरपीएफ कर्मियों और 48 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों सहित 105 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved