img-fluid

भारतीय सशस्त्र सेना के वर्तमान रक्षा प्रमुख (सीडीएस) अनिल चौहान ने कहा… बहुत ही प्यारा नाम है अग्निबाण

August 28, 2025

महू/इंदौर, शुभांकर श्रीवास। भारतीय सशस्त्र सेना के वर्तमान रक्षा प्रमुख चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) अनिल चौहान (Anil Chauhan) महू (Mhow) के आर्मी वॉर कॉलेज (Army War College) में आयोजित दो दिवसीय रण संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महू पहुंचे थे। कल बुधवार को रण संवाद कार्यक्रम के समापन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सेमिनार में शामिल हुए। उनकी अगवानी सीडीएस अनिल चौहान ने ही की।



इस दौरान कल सुबह जब निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट देरी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेमिनार में पहुंचे तो इसके पूर्व सीडीएस अनिल चौहान ने अग्निबाण के प्रतिनिधि से चर्चा की। इस दौरान जब उन्होंने अग्निबाण प्रतिनिधि से अपना परिचय पूछा तो सीडीएस अग्निबाण नाम सुनकर काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा नाम है अग्निबाण। इसके बाद सीडीएस ने अग्निबाण का सर्कुलेशन जाना तो वह अचंभित रह गए। अग्निबाण प्रतिनिधि ने सीडीएस चौहान को बताया कि अग्निबाण आज की खबर आज प्रकाशित करने में ही विश्वास रखता है और सिर्फ मध्य प्रदेश में ही सीमित होने के बावजूद अग्निबाण अखबार पूरे भारत देश में सांध्य दैनिक सर्कुलेशन के मामले में पहले नंबर पर आता है। इस दौरान सीडीएस ने 26 अगस्त को दिए गए उनके भाषण को जब अग्निबाण के 26 अगस्त के अंक में ही प्रकाशित देखा तो उन्होंने अग्निबाण की काफी प्रशंसा की और आज की खबर आज प्रकाशित करने वाले समाचार पत्र को सराहा और उन्होंने अग्निबाण समाचार पत्र को नियमित रूप से पढऩे के लिए ऑनलाइन समाचार पत्र की भी मांग की।

Share:

  • सराफा चौपाटी के मामले में भाजपा संगठन ने भोपाल भेजी रिपोर्ट , महापौर और विधायक के टकराव को टालने के लिए पहल

    Thu Aug 28 , 2025
    इंदौर। सराफा बाजार (bullion market) में रात के समय लगने वाली खाने-पीने (Eating and drinking) के सामान की चौपाटी (Chowpatty) को लेकर भाजपा संगठन (BJP organization ) द्वारा भोपाल (Bhopal ) रिपोर्ट भेजी गई है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ के बीच शुरू हुए टकराव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved