
नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने कहा कि वर्तमान चुनाव आयोग (Current Election Commission) भाजपा का विस्तारित अंग बन गया है (Has become an extended part of BJP) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों का समर्थन किया । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप गंभीर हैं और इसका चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।
संजय राउत ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने ‘वोट की चोरी’ और ‘लोकतंत्र की हत्या’ के बारे में जो जानकारी दी, उसके सारे सबूत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन के जरिए चुनाव आयोग को चुनौती दी और बताया यह जानकारी आयोग की वेबसाइट से ही निकाली है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें (चुनाव आयोग) एफिडेविट चाहिए। मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें एफिडेविट भाजपा से लेना चाहिए।”
सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “वर्तमान चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक विस्तारित अंग बन गया है। यह ‘शेषन’ का चुनाव आयोग नहीं है, जिसने लोकतंत्र को मजबूत किया। मौजूदा आयोग निष्पक्षता और स्वतंत्रता के मामले में ‘शेषन’ के समय के चुनाव आयोग से कोसों दूर है।”
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक के दौरान पीछे बैठने पर उठे सवालों पर संजय राउत ने स्पष्टीकरण दिया। राउत ने कहा, “जब आप पहली लाइन में बैठेंगे तो आंखों का संपर्क स्क्रीन से सीधे होता है, तो उन्हें (उद्धव ठाकरे) थोड़ा असहज महसूस हुआ और इसलिए वह पीछे चले गए। उस समय एक प्रेजेंटेशन चल रहा था। भाजपा के लोगों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।” राउत ने बताया कि राहुल और सोनिया गांधी ने उद्धव, उनकी पत्नी और बेटे आदित्य ठाकरे को अपना पूरा घर दिखाया। ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक खत्म होने के बाद भी उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ राहुल गांधी के घर में ही मौजूद थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “महाराष्ट्र में 5 महीनों में लाखों मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए, जो काफी चिंताजनक है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है और 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved