
इंदौर। भागीरथपुरा प्रदूषित पानी कांड के चलते एमवाय हास्पिटल में 8 मरीज भर्ती थे। कल दोपहर में 3 और रात को 4 नए पीडि़तों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस तरह अभी तक एमवाय में इलाज कराने वाले भागीरथपुरा कांड के पीडि़तों की संख्या 15 हो चुकी है।
एमवाय अधीक्षक के अनुसार कल 2 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस तरह जिन मरीजों को उल्टी-दस्त की समस्या है, ऐसे 13 मरीज अभी भी भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। जिन मरीजों को उल्टी-दस्त अथवा पेट दर्द की शिकायत है, उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। कई ऐसे मरीज भी आ रहे हैं, जिनको शरीर में सिर्फ खुजली चल रही है। उन्हें चर्म रोग विशेषज्ञ को दिखाकर दवा-गोली देकर वापस किया जा रहा है।
चाचा नेहरू चिकित्सालय में 18 बच्चे भर्ती, 5 स्वस्थ होकर लौटे
एमवाय हॉस्पिटल के अलावा चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के डॉक्टर के अनुसार भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या अब तक 18 हो चुकी है। इनमे ं कल रात को भर्ती होने वाले 2 नए बच्चे भी शामिल हैं। इन भर्ती बच्चों में से अभी तक 5 बच्चों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है । फिलहाल 13 बच्चे अभी भी एडमिट हैं, जिनका इलाज जारी है। यहां के प्रभारी अधीक्षक डाक्टर अनिल शाक्य ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत स्थिर है ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved