मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट (Bastian Restaurant) से एक BMW Z4 कार चोरी हो गई है। इस कार की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस कार को पार्किंग में लगाने के कुछ ही घंटों के बाद चोरी कर लिया गया था। ये कार बिजनेसमैन रुहान खान की थी। फिलहाल कार के मालिक ने इस चोरी को लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
बता दें कि शिल्पा शेट्टी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर शिल्पा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved