img-fluid

SBI Alert: ग्राहक गलती से भी ना करें ये काम, वरना खाली हो सकता है आपका खाता

November 19, 2021

डेस्क: पिछले कुछ समय से डिजिटली ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ा है, लेकिन इसी के साथ साइबर ठग भी काफी एक्टिव हो गए हैं. रोजाना कई लोग ठगी का शिकार होते हैं. ऐसे में यह समझना बेहद जरूरी है कि किन लोगों के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करनी चाहिए और किन लोगों के साथ नहीं.

दरअसल फ्री गिफ्ट्स या फिर वाउचर को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखा जाता है. ऐसे में जब भी फ्री गिफ्ट मिलने की बात सामने आती है, कुछ लोग आंख मूंदकर इसपर विश्वास कर लेते है, जो कि बेहद खतरनाक है.

अकसर देखा जाता है कि, इन गिफ्ट्स के चक्कर में फेक लिंक पर लोग क्लिक कर, अपनी मेहनत की पूरी कमाई चंद मिनटों में गंवा देते है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को समय-समय पर साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी देता है.

SBI ने ट्वीट कर दी चेतावनी
दरअसल फ्रॉडस्टर नए-नए तरीके से लोगों को लूटते है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. इसमे एसबीआई की तरफ से बताया गया है कि, एसबीआई कभी भी आपसे बैंक डिटेल्स, एटीएम और यूपीआई पिन शेयर करने के लिए नहीं कहता है. इसलिए अगर आपको ऐसे मैसेज आते हैं. जिनमें एटीएम या यूपीआई पिन मांगा गया है, या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने की बात कही गई है. तो इसे इग्नोर करें. बता दें, कुछ साइबर ठग एसबीआई के नाम से ग्राहकों को मैसेज कर डिटेल्स मांग रहे हैं.

ग्राहक सावधान रहें

  • SBI अपने ग्राहक से अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डिटेल नहीं मांगता.
  • अपने इंटरनेट बैंकिंग और ओटीपी नंबर किसी से शेयर ना करें.
  • मोबाइल फोन या मैसेज में आए किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक ना करें.

बता दें कि, साइबर ठगों की तरफ से भेजे गए इन मैसेज को पकड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं है, क्योंकि इन मैसेज में स्पैलिंग मिस्टेक जरूर होती है. अगर आपको ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो उसको ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा ग्राहक साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. या फिर हेल्प लाइन नंबर पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं.

Share:

  • Cryptocurrency पर टैक्स लगाने के लिए सरकार इनकम टैक्स एक्ट में कर सकती है बदलाव, अगले बजट में...

    Fri Nov 19 , 2021
    नई दिल्ली: सरकार क्रिप्टोकरेंसी को कर दायरे में लाने के लिए आयकर कानूनों में बदलाव पर विचार कर रही है. इनमें से कुछ बदलाव अगले साल के बजट का हिस्सा हो सकते हैं. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर के संदर्भ में कुछ लोग पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved