
इंदौर। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbada Area) में ग्राहक (Customer) ज्यादा से ज्यादा आए इस दिशा में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन (Indore Retail Garments Association) ने निर्णय लिया कि अब बाजार (market) रात्रि 10बजे तक खुला रहेगा।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव महेश गौर ने बताया कि दिन में आम मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा वाले दुपहिया वाहन वाले ग्राहक राजबाड़ा की ओर आने से बचते हैं, जिससे व्यवसाय प्रभावित होता है। यह सत्य है कि यहां यातायात दबाव ओर सड़क फुटपाथ कब्जे, ई रिक्शा अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं की वजह से दुकानदारों तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्राहकों को सुविधा सेवा के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है, इसलिए सभी व्यवसायिक संस्थान अब ग्राहकों की सेवाओं में 10बजे तक खुला रखेगा।
दीपावली-लग्नसरा का सीजन है राजबाड़ा के जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड़, गोपालमंदिर रोड, यशोदा माता मंदिर रोड़ मूलचंद मार्केट सुभाष चौक इमामबाड़ा वाली रोड की सभी दुकानें एकजुटता से ग्राहक सेवा लक्ष्य के अपना संस्थान सेवाएं सुचारु बनाए रखेगा। महिला ग्राहक सुरक्षा के लिए प्रशासन से महिला सुरक्षा प्रहरी की तैनाती, यातायात प्रबंधन ऑटोरिक्शा अवैध पार्किंग ओर नगर निगम प्रशासन से सड़क फुटपाथी कब्जे समस्या से निजात मिले ओर व्यवस्था चाकचौबंद हो इसके लिए एसोशिएशन अपने प्रयास करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved