img-fluid

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की 28 करोड़ से ज्यादा की घड़ियां, एक में जड़े हैं डायमंड

October 07, 2022

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से कस्टम विभाग ने सात कीमती घड़ियां (Hand watch) जब्त की हैं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. विभाग के मुताबिक, एक घड़ी में डायमंड (Diamond) भी जड़े हुए हैं. जो 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की है.


कस्टम विभाग की जानकारी के अनुसार, फ्लाइंट नंबर EK 516 से एक व्यक्ति दिल्ली आया था. टीम को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके सामान से सात कीमती घड़ियां मिलीं. इन घड़ियों में jacob and co. की भी घड़ी मिली है, जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं. बताया गया कि इस एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51 रुपए है.

– PIAGET की LOME LIGHT STELLA घड़ी. इसकी कीमत 30 लाख 95 हजार 400 रुपए है.


– ROLEX की OYESTER PERPETUAL DATEJUST. इसकी कीमत 14 लाख 06 हजार 558 रुपए है.


– ROLEX की OYSTER PERPETUAL बरामद हुई है. इसकी कीमत 15 लाख 83 हजार 799 रुपए है.

इसके अलावा भी और घड़ियां हैं, जिन्हें कस्टम विभाग ने सेक्शन 110 ऑफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुंबई में टॉफी में मिला था सोना
बीत दिनों, मुंबई एयरपोर्ट में एक व्यक्ति को अवैध गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था. दुबई से मुंबई आया व्यक्ति अपने साथ 19 लाख रुपए का सोना लेकर आया था. कस्टम की नजर से छुपाने के लिए सोने को टुकड़ों में काटकर चॉकलेट और टॉफी के दो-दो रैपर में लपेटा गया था.

वह सामान के बैग में शर्ट के बीच में 24 कैरेट 369.670 ग्राम सोना छुपाकर ले जाने की फिराक में था. मगर, कस्टम अफसरों को उस पर शक हुआ और सामान की चेकिंग की गई. इसके बाद सोने की बरामदगी हुई.

Share:

  • IND vs SA: 86 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद भी 'Villain' बने संजू सैमसन, ये गलती पड़ी भारी

    Fri Oct 7 , 2022
    नई दिल्ली। संजू सैमसन (Sanju Samson) की 86 रनों की नाबाद पारी के बावजूद भारत (India) को पहले वनडे (1st ODI) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (against South Africa) 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved