img-fluid

कटिंग ने पेश किया अपना ओरिजिनल कंटेंट स्लेट, हर दिन देगा कड़क एंटरटेनमेंट

January 20, 2026

बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने नए डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म कटिंग (Kutingg) के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर भारत के मोबाइल-फर्स्ट दर्शकों के लिए तैयार किया गया है, जहां हर दिन मिलेगा ताज़ा, दमदार, मनोरंजक कंटेंट जो दिल से जुड़ा हो और परिवार के साथ देखा जा सके।

लॉन्च इवेंट में बालाजी टेलीफिल्म्स के ग्रुप CRO नितिन बर्मन, हेड ऑफ कंटेंट मेघना जोशी और कटिंग के सभी ओरिजिनल शोज़ की स्टार कास्ट इकबाल खान, शरद मल्होत्रा, एबिगेल पांडे, शहज़ाद शेख, चाहत पांडे, ऐश्वर्या सखूजा सहित कई कलाकार मौजूद रहे। इस मौके पर प्लेटफॉर्म के लॉन्च और उसके विज़न जो है आसान, दिलचस्प और फैमिली-फ्रेंडली कंटेंट के जश्न को मनाया गया। कटिंग की शुरुआत दमदार ओरिजिनल प्रोग्रामिंग के साथ हुई है, जिसमें कटिंग ओरिजिनल शो ‘मिसिंग प्रिया’ के साथ-साथ अलग-अलग जॉनर के कई नए फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज़ शामिल हैं।

फैमिली एंटरटेनमेंट के वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कटिंग हर हफ्ते एक सोच-समझकर तैयार किया गया कंटेंट लाइन-अप पेश करता है, ताकि दर्शकों को हर दिन उनके मूड के हिसाब से कुछ नया देखने को मिले। लॉन्ग-फॉर्म फिक्शन शोज़, बिंज-वर्थी ओरिजिनल्स, वर्टिकल शॉर्ट-फॉर्म सीरीज़ और मज़ेदार नॉन-फिक्शन कंटेंट के जरिए कटिंग रोज़ाना एंटरटेनमेंट का डोज़ देता है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट को अपनाता है, जिससे मोबाइल पर देखने का अनुभव और भी आसान और मज़ेदार बनता है।

कटिंग का ऑफिशियल लॉन्च 19 जनवरी 2026 को हुआ है। इस प्लेटफार्म की साप्ताहिक प्रोग्रामिंग इस प्रकार है:सास बहू और स्वाद (फैमिली ड्रामा) – सोमवार से गुरुवारमिसिंग प्रिया (कटिंग ओरिजिनल बिंज शो) – हर शुक्रवारजानलेवा इश्क़ (वर्टिकल सीरीज़) – हर शनिवाररोमियो के दिल में जूलिएट (वर्टिकल सीरीज़) – हर शनिवारहोनेस्टली व्हाय नॉट? (नॉन-फिक्शन) – हर रविवारइसके अलावा, कटिंग ने आने वाले समय के लिए भी कई नए ओरिजिनल शोज़ की घोषणा की है, जिनमें शामिल हैं: मुझे तू चाहिए (इकबाल खान, मानसी स्कॉट), एसीपी विक्रांत (शरद मल्होत्रा, विनय आनंद), ज़ाफना हिल्स (ऐश्वर्या सखूजा, सिद्धार्थ भारद्वाज), घर तेरा मेरा (करिश्मा सावंत, शहज़ाद शेख) साथ ही कई वर्टिकल शोज़ जैसे मौक़ा, झूठे सवेरे सच्ची रातें, खामोश शिकारी, सीक्रेट पति एंड पॉवर गेम, सीक्रेट हेयर, प्यार एक धोखा, डेली फैमिली ड्रामा प्यारे की राहें, प्यार से बंधे रिश्ते और बिंज-वर्थी शोज़ इश्क़ तंदूरी, प्यार की राहें 2, पडोसी पैट्रॉल भी जल्द ही दर्शकों के लिए आने वाले हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स के ग्रुप CEO & CFO, संजय द्विवेदी ने कहा, “कटिंग हमारे डिजिटल सफर में एक स्पष्ट और सशक्त कदम है, जो एक सरल सोच पर आधारित है—आज के दर्शक ऐसा कंटेंट चाहते हैं जो जाना-पहचाना, आसान हो और लगातार उपलब्ध रहे। इस ओरिजिनल कंटेंट स्लेट के ज़रिए हम अनुशासित कंटेंट रणनीति, नए फॉर्मेट्स और प्लेटफॉर्म की स्थायी ग्रोथ के साथ हर दिन के मनोरंजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य कटिंग को एक भरोसेमंद और परिवार के साथ देखे जाने योग्य एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है।”

बालाजी टेलीफिल्म्स के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नितिन बर्मन ने कहा, “कटिंग का ओरिजिनल कंटेंट स्लेट दर्शकों की असली देखने की आदतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। शॉर्ट बर्स्ट्स (छोटे-छोटे समय में देखने योग्य कंटेंट), रोज़ाना एंगेजमेंट और अपॉइंटमेंट व्यूइंग। इससे ब्रांड्स और पार्टनर्स को अलग-अलग फॉर्मेट्स में सक्रिय दर्शकों से सार्थक रूप से जुड़ने के शानदार अवसर मिलते हैं। जैसे-जैसे प्लेटफॉर्म आगे बढ़ेगा, हमारा फोकस दर्शकों और विज्ञापनदाताओं दोनों के लिए लगातार उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट और मज़बूत वैल्यू प्रदान करने पर रहेगा।”

हेड ऑफ कंटेंट मेघना जोशी ने कहा, “कटिंग के साथ हमारा उद्देश्य ऐसा कंटेंट बनाना रहा है जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आसानी से फिट हो सके। कहानियाँ जो जानी-पहचानी हों, दिलचस्प हों और बिना किसी झंझट के देखी जा सकें। यह स्लेट फैमिली ड्रामा, बिंज-वर्थी ओरिजिनल्स, वर्टिकल फॉर्मेट्स और नॉन-फिक्शन का मज़बूत मिश्रण है, जिसे खास तौर पर मोबाइल-फर्स्ट दर्शकों के लिए तैयार किया गया है। हर शो को इस तरह चुना गया है कि हफ्ते के हर दिन दर्शकों को लगातार मनोरंजन मिलता रहे, ताकि उनके मूड के हिसाब से हमेशा कुछ न कुछ देखने को मिले।”

आज कटिंग, बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एक स्वतंत्र और आधुनिक डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है। अपने टैगलाइन ‘एंटरटेनमेंट का डोज़, हर रोज़’ के साथ कटिंग दर्शकों को हर दिन कुछ नया और मजेदार देखने का अनुभव देता है।

ट्रेलर लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=RPAnXR6cwME
ऐप डाउनलोड करें: Play Store और App Store पर उपलब्ध

Share:

  • 'दो लड़कों के साथ...', NEET छात्रा की मौत पर परिवार का बड़ा खुलासा

    Tue Jan 20 , 2026
    पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहानाबाद की नीट (NEET) छात्रा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पटना के ‘परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल’ में एक और छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एग्जीबिशन रोड स्थित इस हॉस्टल में रहकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved