img-fluid

केंट, धरनावदा थाने का फरारी इनामी Cyber Cell ने पकड़ा

October 21, 2022

  • लूट के 2 मामलों में 5 साल से था फरार
  • एसपी से घोषित था 3-3 हजार का इनाम

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्?तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार अपराधियों, वारंटियों इत्यादि की धरपकड एक अभियान के रूप में की जा रही है । इस क्रम में आज पुलिस की विशेष टीम द्वारा केंट थाने के लूट के दो अलग-अलग मामलों में करीबन 5 साल से फरार 6 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है।


केंट,धरनावदा में लूट की वारदातें, जगह बदल रहा था बदमाश
गौरतलब है कि केंट थाने के अप.क्र. 838/17 धारा 394 भादवि एवं अप.क्र. 839/17 धारा 394 भादवि में आरोपी हरवीर पुत्र हेमराज पारदी उम्र 33 साल निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा के लगातार फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक की ओर से दोंनो मामलों में 3-3 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी । पुलिस द्वारा फरार आरोपी हरवीर पारदी की लगातार तलाश की गई, लेकिन जिसके स्थान बदल-बदल कर रहने से वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था, उक्त फरार इनामी आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम लगाई गई, इस टीम द्वारा आरोपी की लगातार सरगर्मी से तलाश की गई, जिसके परिणाम स्वरुप दोंनो ही प्रकरणों में करीबन 5 साल से फरार चल रहे आरोपी हरवीर पुत्र हेमराज पारदी उम्र 33 साल निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा हाल सिंगवासा चक थाना केंट को मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर सिंगवासा तालाब के पास से पकड लिया गया, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना केंट पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पर विधिवत् कार्यवाही उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। लूट के दो मामलों में करीबन 5 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह एवं आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Share:

  • खाद के लिए भटक रहे किसान, महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर

    Fri Oct 21 , 2022
    महिदपुर। क्षेत्र के किसानों को यूरिया डीएपी और खाद नहीं मिलने के कारण उन्हें भटकना पड़ रहा है। सोसायटियों में यह उपलब्ध नहीं हैं या फिर इतनी कमी है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद आदि नहीं मिल रही है। ऐसे में किसानों को महंगे दामों पर खरीदी करना मजबूरी है। किसान नेता रणछोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved