
इंदौर। इंदौर (Indore) में साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने मोबाइल हैकिंग (Mobile Hacking) का एक ऐसा नया और चौंकाने वाला हथकंडा अपनाया है, जिसने खुद पुलिस विभाग (Police Department) को भी सकते में डाल दिया है। चंदन नगर, आजाद नगर और लसुड़िया थाना क्षेत्र में पदस्थ एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन हैक होने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इन्हीं पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर अब आम जनता (General Public) को ई-चालान (E-Challan) के नाम पर फर्जी मैसेज (Fake Message) भेजे जा रहे हैं।
दरअसल साइबर हैकर्स इन दिनों पुलिसकर्मियों के नंबर से ऐसे मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें ई-चालान भरने का दबाव बनाया जा रहा है। मैसेज के साथ एक एपीके फाइल भी भेजी जा रही है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड कर मोबाइल में इंस्टॉल करता है, उसका फोन भी हैक हो जाता है। शुरुआत में इस जाल में खुद एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी फंसे और अब आम नागरिकों के मोबाइल भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एपीके फाइल इंस्टॉल होते ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल साइबर ठगों के हाथ में चला जाता है। इसके बाद वे फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स, ओटीपी, बैंकिंग जानकारी और अन्य संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना लेते हैं। यही वजह है कि एक मोबाइल हैक होने के बाद उसी फोन से जुड़े कई अन्य लोगों को भी फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे यह जाल तेजी से फैल रहा है। फिलहाल साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकर्स ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल तक पहुंच कैसे बनाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved