
डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक गंभीर मामला सामने आया है. राज्य पुलिस (State Police) ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों (Fake Advertisements) के जरिए लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, कुछ साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram और WhatsApp पर फर्जी विज्ञापन और वीडियो चला रहे हैं. इन विज्ञापनों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम और तस्वीर लगाकर तत्काल ऋण, CIBIL के बिना लोन, सरकार द्वारा अनुमोदित ऋण योजना और बिना किसी सत्यापन के लोन” जैसे आकर्षक दावे किए जा रहे हैं.
लोगों को भरोसे में लेकर उन्हें फर्जी ऐप, वेबसाइट या WhatsApp नंबर पर भेजा जाता है. इसके बाद उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, OTP और प्रोसेसिंग फीस या अग्रिम राशि मांगी जाती है. जैसे ही पैसा मिलता है, ठग संपर्क तोड़ देते हैं.
राज्य पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की कोई भी ऋण योजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या पश्चिम बंगाल सरकार ने न तो घोषित की गई है और न ही स्वीकृत. मुख्यमंत्री के नाम और तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल पूरी तरह अवैध और धोखाधड़ी है. पुलिस ने ऐसे सभी विज्ञापनों को फर्जी बताया है.
पुलिस ने लोगों को कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की सलाह दी है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved