
उज्जैन। शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय शुरु हो गया है लेकिन मटमैला पानी आ रहा है। उल्लेखनीय यह हैं कि पीएचई द्वारा पुराने और नए शहर में अब रोजाना जलप्रदाय किया जा रहा है। बावजूद, लोगों को एक बाल्टी साफ पानी के लिए व अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंपों की शरण लेना पड़ रही है। स्थिति यह हैं कि इन दिनों शहर में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह साफ नहीं है।
उससे तो यह लग रहा है कि पानी को फिल्टर करने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही है। इस संबंध में पीएचई अफसरों का कहना है कि जलप्रदाय के दौरान पाइप लाइन फूटने के कारण कई इलाकों में प्रेशर और पीले पानी की समस्या बनी रही, जिसका निराकरण किया जा रहा हैं। शनिवार को भी शहर के अनेक क्षेत्रों एवं बस्तियों में पीले और मटमेले पानी की सप्लाई हुई, जिसके कारण लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। मामले में जब चरक अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के पानी के पीने से कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में पीलिया, उल्टी दस्त, पेट दर्द आदि का खतरा ज्यादा होता हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved