img-fluid

दलाई लामा इस साल 8 जुलाई को हो जाएंगे 90 साल के, कर सकते हैं उत्तराधिकारी का ऐलान…

June 30, 2025

नई दिल्ली। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Buddhist leader Dalai Lama) 90 साल के होने जा रहे हैं। खबरें हैं कि इस मौके पर वह अपने उत्तराधिकारी (Successor) का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन जानकार संभावनाएं जता रहे हैं। खास बात है कि दलाई लामा ( Dalai Lama) पहले ही इस रेस में किसी भी चीनी नागरिक का पत्ता काट चुके हैं। फिलहाल, चीन इस आयोजन पर लगातार नजर बनाए हुए है।


6 जुलाई को दलाई लामा ( Dalai Lama) 90 साल के हो जाएंगे। इस दौरान धर्मशाला के मैक्लॉडगंज में आयोजन शुरू हो जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, CTA यानी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कई मंत्रियों ने कहा है कि 90वां जन्मदिन मनाने के दौरान दलाई लामा उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं। इन मंत्रियों में पेन्पा सेरिंग, सिक्यॉन्ग, डिप्टी स्पीकर डोलमा सेरिंग का नाम शामिल है।

अखबार से बातचीत में निर्वासित तिब्बती सरकार के स्पीकर खेन्पो सोनम तेन्फेल ने कहा कि 2 जुलाई से धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। उस दौरान दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘कॉन्फ्रेंस के एजेंडा में यह शामिल नहीं है, लेकिन इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के प्रश्न पर चर्चा हो सकती है और हमें जवाब मिल सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘दलाई लामा का उत्तराधिकारी चीन के बाहर आजाद दुनिया का होना चाहिए। जैसा वह चाहते हैं। किसी भी हाल में तिब्बती सिर्फ उसी नाम को स्वीकार करेंगे, जो दलाई लामा खुद बताएंगे।’

चीन की क्यों नजर
ऐसा माना जा रहा है कि चीन इस बात पर जोर देता है कि वह दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव करेगा, ताकि तिब्बत पर धार्मिक नियंत्रण हासिल किया जा सके। जबकि, तिब्बत में ऐसे शख्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसे चीन चुनेगा।

Share:

  • फोर्डो के अंदर मक्खन की तरह घुसे बंकर बस्टर बम, ईरान पर अमेरिकी हमलों पर बोले ट्रंप

    Mon Jun 30 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बताया कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों (Nuclear bases) पर कैसे हमला किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका के बी-2 स्टील्थ फाइटर जेट (B-2 Stealth Fighter Jet) से गिराए गए बंकर बस्टर बम ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल में बिल्कुल मक्खन की तरह घुस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved