img-fluid

दलिबोर सवरचिना ने जीता महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 का खिताब

February 24, 2025

पुणे। चेक गणराज्य (Republica Checa) के 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी दलिबोर सवरचिना (Tennis player Dalibor Savarchina) ने पीएमआरडीए महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष एकल खिताब (PMRDA Maha Open ATP Challenger 100 Men’s Singles Title) अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महालुंगे बालेवाड़ी टेनिस स्टेडियम में खेला गया।


फाइनल में दलिबोर सवरचिना ने अमेरिका के छठी वरीयता प्राप्त ब्रैंडन होल्ट को 7-6 (3), 6-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। 1 घंटे 29 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहला सेट रोमांचक रहा, लेकिन दूसरे सेट में सवरचिना ने अपनी सटीकता और आक्रामक खेल से मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया।

सवरचिना की यह जीत भारत में उनके शानदार प्रदर्शन का हिस्सा रही। इससे पहले उन्होंने चेन्नई चैलेंजर के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और दिल्ली में दूसरे दौर में पहुंचे थे।

पुरस्कार राशि और एटीपी अंक:
विजेता: दलिबोर सवरचिना को 100 ATP रैंकिंग अंक और USD 22,730 (लगभग ₹19.90 लाख) की पुरस्कार राशि मिली।
उपविजेता: ब्रैंडन होल्ट को 60 ATP अंक और USD 13,350 (लगभग ₹11.70 लाख) मिले।
इस अवसर पर पीएमआरडीए के अधिकारी राहुल महिवाल (आईएएस), एमएसएलटीए के मानद सचिव सुंदर अय्यर, एटीपी सुपरवाइज़र आंद्रेई कोर्निलोव (उज्बेकिस्तान), औरएमएसएलटीए के संयुक्त सचिव राजीव देसाई व शीतल भोंसले ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस जीत के साथ दलिबोर सवरचिना ने भारतीय सरजमीं पर अपने प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी और अपनी रैंकिंग को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

Share:

  • विदेश मंत्री ने विभिन्न देशों के राजदूतों को ऐतिहासिक सारनाथ में भ्रमण कराया

    Mon Feb 24 , 2025
    – अशोक लाट पर मेहमान दल ने सामूहिक फोटो कराई,धमेख स्तूप की परिक्रमा भी वाराणसी। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar) के साथ 45 विदेशी राजदूतों (45 Foreign Ambassadors) ने रविवार शाम ऐतिहासिक सारनाथ (Historical Sarnath) में भ्रमण किया। भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली पहुंचे राजदूतों ने भगवान बुद्ध को नमन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved