
भोपाल। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भाजप प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आने पर आभार माना है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जिस तरह से दलित महिला इमरती देवी का अपमान किया है, उसका मायावती ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही जिस तरह से मायावती ने उपचुनाव में दलित वर्ग से आह़वान किया है कि कांग्रेस को सबक सिखाना है। यह उनका साहसी कदम है। उन्होंने महिला सम्मान की बात कही है। वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के बयान से बसपा सुप्रीमों मायावती बेहद नाराज है। इसका जवाब उपचुनाव में दलित समाज देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved