img-fluid

बांध सुरक्षा ऑडिट के साथ क्षतिग्रस्त नहरें सुधरेंगी

March 24, 2022

इंदौर। अभी गर्मी की शुरुआत के साथ ही जल स्त्रोंतों की सुध सरकारी महकमों, एनजीओ और अन्य द्वारा ली जाने लगी है। कुएं, बावडिय़ों, तालाब की साफ-सफाई का भी अभियान पूरे जिले में चलेगा। दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग बांधों के ऑडिट और क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत में भी जुटा है। विभागीय मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कल तवा नगर स्थित विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सिवनी-मालवा ब्लॉक में 148 करोड़ की जहारबिड़ी सिंचाई योजना शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए, वहीं तवा बांध के सुरक्षा ऑडिट और क्षतिग्रस्त नहरों को सुधारने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।


जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को इटारसी के ग्राम तवानगर स्थित एचईजी विश्राम गृह में जल संसाधन विभाग की समीक्षा की।  जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बैठक में जिले के सिवनी मालवा ब्लॉक में 148 करोड़ की झारबीड़ी सिंचाई योजना के शीघ्र चालू करवाने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। मंत्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से काम करें। बैठक में विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा एवं विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में नहरों के सुचारू संचालन के संबंध सुझाव दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग शिशिर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री सिलावट ने तवा बांध का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को बांध सुरक्षा का आडिट कराने के साथ क्षति ग्रस्त नहरों को सुधारने के लिए निर्देश दिए। मंत्री ने कहा की किसी भी स्थिति में पानी का अपव्यय न हो यह सुनिश्चित करें। मूंग फसल की सिंचाई के लिए हरदा एवं नर्मदापुरम के सभी किसानों को समान रूप से लाभान्वित किया जाए। मंत्री सिलावट ने जल संसाधन विभाग को राजस्व एवं पुलिस के अमले के साथ समन्वय बनाकर नहरों के आस पास से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्ययोजना बनाकर नहरों के आस पास सघन पौधारोपण भी किया जाए। विभागीय अधिकारी रोस्टर बनाकर नियमित नहरों का निरीक्षण करें।

 मंत्री सिलावट ने किसानों को नरवाई के फायदे बताने और उसके बेहतर उपयोग के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कराने की बात कही । इसके साथ ही जिले में नरवाई नही जलाई जाए इससे लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए।

Share:

  • Birthday Special: ‘जन्नत’ से बचा इमरान हाशमी का डूबता करियर, पाकिस्तान में फिल्म देखने के लिए मच गई थी भगदड़

    Thu Mar 24 , 2022
    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी सारे प्रशंसक हैं. इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ के तौर पर हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के कलाकार के तौर पर एक अलग ही पहचान मिली हुई है. बॉलीवुड में कदम रखते ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi’s Bollywood […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved