
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के नाटककार और उपन्यासकार डेमन गलगुट (Playwright and novelist Damon Galgut) ने बुधवार को द प्रॉमिस के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता(Won the 2021 Booker Prize for The Promise), ये उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है, डेमन गलगुट(Damon Galgut) को 2003 और 2010 में भी शॉर्टलिस्ट किया गया था।
इस खबर की घोषणा बुधवार 3 नवंबर को लंदन (London) में एक समारोह के दौरान की गई। लंदन में एक टेलीविजन समारोह में प्रतिष्ठित ब्रिटिश पुरस्कार स्वीकार करते हुए 57 वर्षीय गलगुट ने कहा कि मैं इसके लिए वास्तव में गहराई से, विनम्रतापूर्वक आभारी हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved