img-fluid

बाबा साहेब के नाम पर कार्यक्रम में डांस बालाओं ने लगाए जमकर ठुमके

March 29, 2022

दमोह: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) के पथरिया से बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह (BSP MLA Rambai Singh) शुरू से ही अपने अंदाजों और कामों को लेकर सुर्खियो में रहती हैं तो अब फिर एक बार वो चर्चाओं में है. चर्चा की वजह उनके क्षेत्र में उनके द्वारा आयोजित किए गए एक रंगारंग कार्यक्रम (colorful program) की है. जिसके रंग लोगों की चर्चा का विषय बने है।

दरअसल रामबाई होली के वक़्त से लगातार अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में पथरिया मुख्यालय में उन्होंने एक रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत की इस कार्यक्रम को नाम दिया गया “एक शाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम” बाकायदा बैनर लगाकर बाबा साहब और भगवान बुद्ध की फोटो भी लगाई गई. लेकिन इस कार्यक्रम में डांस बालाओं के ठुमके चर्चा में रहे।


बार बालाओं ने किया डांस
इस कार्यक्रम में डांस बालाओं को बुलाया गया था और फिर जश्न शुरू हुआ तो एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुति सामने आई जो इलाके में चर्चा का विषय बन गई. बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित गीत जिसने बनाया संविधान भीम मेरा नम्बर वन पर डांस कलाकार के ठुमके सुर्खियों में रहे।

विधायक का छलका दर्द
इस आयोजन में विधायक रामबाई का दर्द एक बार फिर सार्वजनिक हुआ और कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी पति देवर भाई और भतीजे को याद करते हुए रामबाई ने कहा कि कोई और होता तो दुखी होकर घर बैठ जाता लेकिन वो दुख में भी खुशियां समेट लेती हैं और कभी दुखी नहीं होती. इतना ही नहीं विधायक रामबाई ने कहा कि दिन खराब आएंगे तो वो मजदूरी भी कर लेंगी लेकिन दुखी नहीं होंगी।

Share:

  • महाराष्‍ट्र : अपराधियों को पकड़ने पुलिस कमिश्‍नर ने बदला वेश, अवैध वसूली करने वाले को ऐसे किया अरेस्‍ट

    Tue Mar 29 , 2022
    मुंबई । महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर से लगे पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के पुलिस कमिश्‍नर कृष्ण प्रकाश (Police commissioner krushna prakash) वेश बदलकर अपराधियों (criminals) के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं.शनिवार रात एक बार फिर उन्होंने वेश बदलकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खुद को उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved