img-fluid

फिल्म किंग के सेट पर बुरी तरह घायल हुए डांसर राघव जुयाल, फिर भी जारी रखी शूटिंग

June 04, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) अपनी शानदार स्टार कास्ट के लिए खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में अभी तक की सबसे जबरदस्त एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो चुकी है। अब ताजा खबरों की मानें तो इस फिल्म में काम कर रहे एक्टर राघव जुयाल एक खास सीन करते समय चोटिल हो गए हैं। ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन था जिसकी शूटिंग के दौरान उन्हें पैर में चोट आई। हालांकि, इसके बाद भी एक्टर रुके नहीं। उन्होंने काम जारी रखते हुए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की।

पुरानी चोट बनी दिक्कत

रिपोर्ट के मुताबिक, राघव को उसी पैर में चोट लगी है, जिसकी वो पहले भी सर्जरी करवा चुके हैं। सेट पर मौजूद ऑन-कॉल मेडिकल टीम ने तुरंत उनका ट्रीटमेंट शुरू किया। रिपोर्ट में कहा, “वो काफी दर्द में थे। डॉक्टर्स ने उन्हें स्ट्रॉन्ग मेडिकेशन दी है ताकि दर्द कम हो सके।” लेकिन इन सबके बावजूद, राघव ने शूटिंग से ब्रेक लेने से इनकार कर दिया है। उनकी यही डेडिकेशन उन्होंने अपनी एक्शन फिल्म ‘किल’ के दौरान भी दिखाई थी, जब चोट के बावजूद उन्होंने कई सीन पूरे किए थे।



किंग में ऐसा होगा किरदार

इस फिल्म में राघव के किरदार को सीक्रेट रखा गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये उनके करियर का सबसे मुश्किल किरदार है जिसमें उनकी खूब मेहनत लगने वाली है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अपने स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस के लिए मशहूर हैं। शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की कास्ट बेहद शानदार है जिसके लिए खुद किंग खान ने मेहनत की है। फिल्म में शाहरुख और राघव के अलावा सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

Share:

  • ट्रंप के ट्रेड वॉर में नई पहल, अमेरिका ने स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ को किया दोगुना

    Wed Jun 4 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) आज यानी बुधवार से आयात किए गए स्टील और एल्युमीनियम (Steel and aluminium) पर टैरिफ (Tariff) को दोगुना कर देगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा हस्ताक्षर किए गए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम ट्रंप के ट्रेड वॉर में नई पहल है. व्हाइट हाउस (White […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved