एक बार फिर से देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता जा रहा है वहीं, पिछले कुछ समय में बॉलीवुड हस्तियों को भी कोरोना ने खेर लिया है। लगातार फिल्मी सितारे इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है।
View this post on Instagram
विदित हो कि कुछ दिन पहले ही ‘दंगल’ में सना के पिता का रोल निभाने वाले मिस्टरपरफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर ख़ान का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद से आमिर ख़ान भी घर पर ही क्वारंटाइन हैं और उन्होंने अपने पूरे स्टाफ को भी छुट्टी दे रखी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved