img-fluid

चेंबरों पर बनाए खतरे के निशान, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो

April 26, 2024

  • कृष्णपुरा क्षेत्र में सडक़ों पर बनाए इलेक्ट्रिक डक्ट की सुरक्षा के लिए नया प्रयोग

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सडक़ों के आसपास इलेक्ट्रिक डक्ट भी बनाये गये थे, जहां बिजली की लाइनों से लेकर टेलीफोन और अन्य लाइनें हैं। अब उनकी सुरक्षा के लिए चेंबरों पर खतरे के निशान बनाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक डक्ट की सूचना दर्ज की जा रही है, ताकि वहां कोई गड़़बड़ी ना हो। करीब तीन साल पहले कृष्णपुरा छत्री से लशेकर नंदलालपुरा चौराहे तक की सडक़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई थी और इसमें बिजली के झूलते तारों को हटाने के साथ-साथ कई लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया था और इनके अलग-अलग डक्ट बनाये गये थे।


अधिकारियों के मुताबिक कई बार इलेक्ट्रिक डक्ट को ड्रेनेज चेंबर समझकर वहां आसपास के हिस्सों में निगम की टीमें खुदाई कर देती है और जनसाधारण को भी इसकी जानकारी रहे इसी के चलते सभी ऐसे अंडरग्राउंड डक्टों के आसपास खतरे का निशान बनाकर इलेक्ट्रिक डक्ट की सूचना लिखी जा रही है। अफसरों के मुताबिक ऐसे सभी स्थानों पर यह सूचनाएं दर्ज की जाएंगी और दो दिनों से यह सिलसिला शुरू किया गया है। हालांकि शहर के कई इलाकों में बनाई गई सडक़ों पर कई जगहों इलेक्ट्रिक डक्ट विद्यत मंडल की मदद से अलग स्थानों पर छोटी डीपी बनाकर शिफ्ट कर दिये गये थे, लेकिन कुछ जगह सडक़ पर अंडर ग्राउंड डक्ट बनये गये हैं।

Share:

  • निगमायुक्त को ऑब्जर्वर बनाकर आंध्र भेजा, अब ड्यूटी निरस्त कराने के प्रयास भी

    Fri Apr 26 , 2024
    तबादले के पहले चला गया था नाम, बाद में हवा नहीं सके, अब कलेक्टर ने भी आयोग को पत्र लिखकर किया अनुरोध, निगम का कामकाज होगा प्रभावित इंदौर। अमूमन मैदानी अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव आयोग द्वारा नहीं लगाई जाती है। खासकर कलेक्टर, निगमायुक्त या अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ अधिकारियों की, लेकिन गलती से निगमायुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved