img-fluid

हिमाचल प्रदेश में सरकार गिरने का खतरा! क्रॉस वोटिंग करने वाले 9 विधायक गायब

February 27, 2024

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से राज्यसभा की एक सीट (one seat in Rajya Sabha) के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग में कांग्रेसी विधायकों (Congress MLAs) के जमकर क्रॉस वोटिंग करने की अटकलों के बाद CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार खतरे में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश की एकमात्र सीट के लिए 2024 के राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. नतीजे शाम को घोषित किए जाएंगे. इस बीच, हिमाचल प्रदेश में बड़ा खेला होने की आशंका है.

क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 6 विधायक इंद्रजीत लखनपाल, चैतन्य शर्मा, सुधीर शर्मा,राजेंद्र राणा, देवेंद्र सिंह भुट्टो, रवि ठाकुर और तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, के एल ठाकुर और होशियार सिंह हैं. ऐसी आशंका है कि कम से कम नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. ये सभी 9 विधायक हिमाचल विधानसभा से गायब थे. सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बाहर जाने की तैयारी में सभी विधायक हैं. इस बीच, सूत्रों ने कहा कि यदि उसका उम्मीदवार जीतता है तो राज्य में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कांग्रेस उम्मीदवार हारता है तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कम से कम नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में अगर बीजेपी उम्मीदवार जीतता है तो पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने मंगलवार को शिमला में विधानसभा में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए वोट डाला गया. कांग्रेस के पास वर्तमान में 40 सीटें हैं और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी पार्टी का समर्थन किया और सोमवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लिया था.

हिमाचल में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी भाजपा के हर्ष महाजन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी थे. 2022 में पार्टी में शामिल हुए महाजन कांग्रेस से दो बार विधायक रहे थे और चंबा से थे. पूर्व मंत्री विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक नाखुश और नाराज हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ”हमारे पास 40 विधायक हैं, अगर कोई नहीं गया तो हमें 40 वोट मिलेंगे. मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर चुने गए लोगों ने पार्टी के समर्थन में मतदान किया होगा.” इस बीच, हिमाचल के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास आवश्यक समर्थन नहीं है. कल बजट है. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे और फिर फैसला करेंगे.”

Share:

  • मशहूर कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला, मूसेवाला से था खास कनेक्शन

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस (Bunty Bains) को लेकर मंगलवार को एक बड़ी खबर आई, जिसमें बताया गया कि कंपोजर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब कंपोजर एक रेस्टोरेंट में बैठे (Composer sitting in a restaurant) थे। हालांकि हमले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved