
उज्जैन। नगर निगम के अमले ने गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड क्षेत्र क दुकानों से खुले में बेचा जा रहा ज्वलनशील एसिड बरामद किया था। नगर निगम की टीम ने कल कार्रवाई कर गोपाल मंदिर और ढाबा रोड क्षेत्र की कई दुकानों पर दबिश दी और वहां से बड़ी मात्रा में खतरनाक एसिड बरामद किया जो दुकानदारों द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा था।
पूर्व में भी नगर निगम ने ऐसी ही कार्रवाई की थी लेकिन एक दिन कार्रवाई कर फिर ढिलाई बरती जाती है जिसके कारण व्यापारी ज्वलनशील एसिड जैसी वस्तु भी बोतलों में भरकर खुले आम बेचते हैं। शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह एसिड और अन्य ज्वलनशील सामग्री बिक रही है लेकिन नगर निगम की सुस्ती नहीं टूटती और जब कोई हादसा होता है तो फिर कार्रवाई की जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved