img-fluid

खूंखार शिकारी की तरह आगे बढ़ रहा खतरनाक चक्रवात, मेलिसा की ‘आंख’ में घुसा विमान

October 29, 2025

वाशिंगटन। साल 2025 का अब तक का सबसे खतरनाक चक्रवात मेलिसा (Dangerous Cyclone Melissa) अब पूरे जोर-शोर से तबाही मचा रहा है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो देखने वालों को हैरान कर दे रहा है। यह वीडियो अमेरिकी वायुसेना द्वारा कैप्चर किया गया है, जिसमें अटलांटिक महासागर के ऊपर मंडराते इस भयानक तूफान का भयावह दृश्य कैद है। जो भी इस वीडियो को देख रहा, वह कह रहा है कि तूफान ऐसा आता है।

दरअसल, अमेरिकी वायुसेना की प्रसिद्ध 53वीं मौसम टोही स्क्वाड्रन,जिसे ‘हरिकेन हंटर्स’ के नाम से जाना जाता है, ने सोमवार को राष्ट्रीय हरिकेन केंद्र (NHC) के लिए जरूरी डेटा संग्रह करने के लिए तूफान मेलिसा के केंद्र में विमान उड़ाया। वीडियो में यह चक्रवात किसी खूंखार शिकारी की तरह आसमान में गरजता-उछलता आगे बढ़ता नजर आता है। यह फुटेज अमेरिकी एयर फोर्स के विमान से रिकॉर्ड की गई है, जब मेलिसा जमैका की ओर बढ़ रहा था।



रिपोर्ट्स के अनुसार, जमैका सहित कैरिबियाई क्षेत्र के अन्य देशों और द्वीपों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है। एक्सपर्ट को शक है कि मेलिसा से विनाशकारी बाढ़, भूस्खलन और व्यापक तबाही का खतरा मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि मेलिसा अब श्रेणी 5 का विकराल चक्रवात बन चुका है। इसके जमैका पहुंचने से पहले ही हैती में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डोमिनिकन गणराज्य में एक व्यक्ति प्रभावित हुआ है और एक लापता बताया जा रहा है। जमैका में भी तीन मौतों की पुष्टि हो चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि मेलिसा की अधिकतम हवा की रफ्तार 175 मील प्रति घंटा (लगभग 280 किलोमीटर प्रति घंटा) हो गई है, जो भारी वर्षा और आंधियों के साथ है.

Share:

  • महिला WC सेमीफाइनल की पहली टक्कर आज, जानें इंग्लैंड VS साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी

    Wed Oct 29 , 2025
    नई दिल्ली. आईसीसी (ICC) महिला (Women) विश्व कप (World Cup) 2025 का पहला सेमीफाइनल (semi-finals) मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा. फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब साउथ अफ्रीका केवल 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी और इंग्लैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved