
इन्दौर। कल रात पारसी मोहल्ला जैन मंदिर के समीप खतरनाक मकान का हिस्सा भरभराकर ढह गया। हालांकि रात में वहां निगम की टीम पहुंच गई थी, लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं होने के चलते आज सुबह मकान को पूरी तरह ढहा दिया गया। शहर में पौने दो सौ से ज्यादा खतरनाक मकान हैं, जिनमें सर्वाधिक मध्य क्षेत्र के इलाकों में हैं और सूची बनाने के बावजूद निगम का रिमूवल अमला वहां कार्रवाई नहीं कर रहा है।
हर बार बारिश के पहले और झांकियां निकलने के दौरान निगम को खतरनाक मकानों की याद आती है, लेकिन तब भी कार्रवाई पूरी तरह नहीं हो पाती। कल रात पारसी मोहल्ला में जैन मंदिर के पास सडक़ किनारे खतरनाक मकान का हिस्सा भरभराकर ढह गया था। संयोग से वहां जनहानि नहीं हुई। आज सुबह निगम का रिमूवल अमला फिर कार्रवाई के लिए पहुंचा और खतरनाक मकान पूरी तरह ढहा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved