img-fluid

दस्तक अभियान कल से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा

July 17, 2022

  • जिला पंचायत सीईओ सुश्री धाकरे ने अभियान को लेकर ली बैठक

उज्जैन। बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान एवं उसका प्रबंधन कर बाल मृत्यु में कमी लाने के कल से 31 अगस्त तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने बृहस्पति भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। शनिवार को आयोजित बैठक में सुश्री धाकरे ने अधिकारियों से कहा कि वे अभियान के दौरान मॉनीटरिंग कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को कहा कि जन्म से पांच वर्ष आयु के बच्चों की बीमारियों की पहचान कर उनका प्रबंधन कर बाल मृत्यु दर को रोके जाने का प्रयास किया जाए। इस कार्य के लिये एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को लगाया जाए।


अभियान को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अलावा सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि अभियान के दौरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाना तथा गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग तथा नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ‘एÓ की गोली वितरण आदि कार्य किया जायेगा।

Share:

  • नगर निगम कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर आयुक्त से चर्चा की

    Sun Jul 17 , 2022
    उज्जैन। निगम परिषद हाल में कर्मचारी संघों ने अपनी विभिन्न माँगों को लेकर निगम आयुक्त से चर्चा की और उन्होंने कर्मचारियों की अधिकांश माँगों का निराकरण करने के निर्देश दिए। भारतीय मजदूर संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संघों के संरक्षक रामचंद्र कोरट की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पूर्व की बैठक के निर्णयों पर चर्चा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved