img-fluid

100 रुपये से कम के डेटा टॉप-अप प्‍लान, जाने कौन सी कंपनी में मिलेगा ज्‍यादा बेनिफिट्स

March 18, 2022

नई दिल्‍ली । Jio, Airtel, Vi और BSNL सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स भारत में कई अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान देते हैं, जो यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS बेनिफिट्स के साथ-साथ डेली डेटा जैसे बेनिफिट्स देते है। फिर भी कई बार हमारी डेटा की ज्यादा खपत के चलते दिन के खत्म होने से पहले हमारा डेली हाई-स्पीड डेटा का कोटा खत्म हो जाता है। ऐसे समय में हमारे काम डेटा टॉप अप रिचार्ज काम आता है। वर्तमान में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूज़र्स को सस्ते डेटा टॉप अप पैक देते हैं, जो यूज़र्स को एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा देते हैं। हालांकि, इन पैक में केवल डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि आपको इसमें कॉलिंग या SMS जैसे अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।


यहां हम आपको Jio, Airtel, Vi और BSNL के 100 रुपये से कम के डेटा टॉप-अप (Data Top-Ups under Rs 100) की जानकारी देने वाले हैं।

Jio data top-ups under Rs 100
Jio के पोर्टफोलियो में पहला डेटा टॉप-अप प्लान 15 रुपये का है। यह प्लान मौजूदा प्लान के ऊपर काम करता है। इसमें आपको कुल 1GB डेटा मिलता है। बता दें, यह अनलिमिटेड डेटा के रूप में आता है। इसका मतलब है कि यदि बची वैधता के दौरान आप इस 1GB हाई-स्पीड डेटा को खत्म कर देते हैं, तो उसके बाद भी आप 64 Kbps की लो-स्पीड के साथ अनलिमिटेड ब्राउज़िंग कर सकते हैं।

अगला प्लान 25 रुपये का है। यह प्लान भी बिल्कुल 19 रुपये के प्लान की तरह है, लेकिन इसमें आपको कुल 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यह भी अनलिमिटेड डेटा प्लान है।

कंपनी एक और टॉप अप प्लान देती है, जिसकी कीमत 61 रुपये है। यह प्लान भी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के ऊपर आएगा। इस पैक में आपको कुल 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा और यह भी अनलिमिटेड डेटा है।

Airtel data top-ups under Rs 100
100 रुपये से कम कीमत में एयरटेल के पोर्टफोलियो में तीन डेटा टॉप-अप प्लान आता है। इसकी कीमत 19 रुपये है। इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन है।

अगला प्लान 58 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें आपको कुल 3GB डेटा मिलेगा। अच्छी बात यह है कि यह प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके मौजूदा प्लान की वैधता 20 दिन बची है, तो आप इस 3GB डेटा का इस्तेमाल 20 दिनों के अंदर कभी भी कर सकते हैं।

तीसरा प्लान 98 रुपये का है, जो आपको कुल 5GB हाई-स्पीड डेटा देगा। यह भी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से काम करेगा।

Vi data top-ups under Rs 100
Vi के डेटा टॉप-अप पोर्टफोलियो में 100 रुपये से कम कीमत में आपको चार प्लान मिलेंगे। पहला प्लान 19 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 24 घंटे यानी 1 दिन की है। इसके अलावा, एक रिचार्ज पैक 48 रुपये का है, जिसमें आपको 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 21 दिन है। यदि आप और ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो आपको 58 रुपये के रिचार्ज प्लान को चुनना होगा, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी में 3GB डेटा मिलता है। आखिरी प्लान 98 रुपये का है, जिसमें आपको 21 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 9GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

BSNL data top-ups under Rs 50
BSNL के पोर्टफोलियो में कई डेटा टॉप-अप प्लान मौजूद हैं। कंपनी सबसे सस्ता टॉप-अप प्लान 13 रुपये का देती है, जिसमें 1 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। 100 रुपये से कम कीमत में अगला प्लान 48 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आप कुल 5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप बजट बढ़ाते हैं और 56 रुपये से रिचार्ज करते हैं, तो आपको कुल 10GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 10 दिन होगी।

अगला पैक 68 रुपये का है, जिसमें 14 दिनों के लिए 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है। वहीं, 75 रुपये के प्लान में 30 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है। आखिर में 98 रुपये का पैक है, जिसमें 22 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा मिलता है।

नोट: BSNL विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्लान पेश करती है, जिनमें लाभ तो एक समान मिलते हैं, लेकिन पैक की कीमत अलग-अलग होती है। इसलिए अपने नंबर पर रिचार्ज करने से पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने राज्य के हिसाब से सही कीमत की पुष्टि करें।

Share:

  • कांग्रेस का तीखा सवाल- बीते 7 साल से भाजपा सरकार में फिर भी क्‍यों नहीं हो पायी कश्‍मीरी पंडितों की वापसी

    Fri Mar 18 , 2022
    जम्मू। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्माताओं को समर्थन देने को लेकर भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस (Jammu and Kashmir Congress) ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी सात साल से अधिक सरकार में रहने के बावजूद कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की वापसी और उनके पुनर्वास के लिए कुछ करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved