
ग्वालियर. भिंड के अकोड़ा गांव की रहने वाली एक बेटी अपने पिता के इलाज के लिए मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) से एक भावुक अपील की है। उसके पिता ब्लैक फंगस ( Black Fungus) के शिकार हैं और उन्हें इंजेक्शन की जरूरत है। इसी को लेकर एक बेटी हाथ जोडक़र सीएम शिवराज के साथ मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) से वीडियो जारी कर अपील कर रही है।
बेटी रेनू शर्मा का कहना है कि वह मदद के लिए 800 फोन लगा चुकी है, लेकिन सभी जगह से निराशा हाथ लगी है। आखिर में हताश होकर बेटी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, व मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर से इजेक्शन दिलाने की गुहार लगाई है। बेटी ने कहा मामा आपसे आशा है, क्योंकि ग्वालियर में सभी लोगों ने उन्हें निराश कर दिया है। बेटी की द्वारा गुहार लगाते हुए यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved