
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता (Actor) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के यहां 6 अक्टूबर को (On 6 October) बेटी का जन्म हुआ (Daughter Born) । आज सुबह आलिया पति रणबीर के साथ मुंबई के गिरगांव में एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में पहुंचे । इस दौरान बच्चा होने से पहले अस्पताल में आलिया की मां सोनी राजदान और आलिया की सास नीतू कपूर भी पहुंची थी।
गौरतलब है कि, आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंधे और हाल ही में, आलिया ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई की थी। शादी के तकरीबन दो महीने बाद ही 27 जून को आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा था कि ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है।’ तस्वीर में एक्ट्रेस अल्ट्रासाउंड करवाती नजर आ रही थीं। जिसमें उनके पति रणबीर कपूर उनके साथ थे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक आलिया-रणबीर को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, आलिया और रणबीर के फैंस भी इस गुड न्यूज को सुनने के बाद खुशी से झूम उठे हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि आलिया भट्ट की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई है। हालांकि इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में आलिया की अच्छी-खासी प्रतिष्ठा बनी और ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रणबीर के करियर को फिर से जिंदा किया। 2023 में रिलीज होने वाली गैल गैडोट-स्टारर हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरूआत के कारण आलिया ने भी सुर्खियां बटोरीं है। अभिनेत्री आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। वहीं ‘जी ले जरा’ में आलिया, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा आलिया भट्ट, हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
इसी के साथ रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म शामिल है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं फिल्म एनिमल में भी रणबीर कपूर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved