
पटना: बिहार के पटना जिले (Patna District) से एक सनसनीखेज मामला सामने है. इलाके में बहू (Daughter in Law) का लव अफेयर (Love Affair) का विरोध करने पर सास (Mother in Law) की हत्या कर दी थी. पालीगंज के सिंगोड़ी थाना इलाके के देवरिया गांव (Deoria Village) में बहु के आशिक ने ही उसकी सास को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान देवरिया निवासी गुड्डी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया गुड्डी देवी की बहू का गांव के ही रहने वाले शख्स सुंदर यादव के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों साथ में काफी वक्त बिताते थे. ऐसे में एक दिन जब बहू ने सुंदर को घर बुलाया तो महिला ने देख लिए और गुड्डी देवी को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया. गुड्डी देवी ने बहू से इस बात का विरोध किया. साथ ही अपने बेटे को बताने की धमकी भी दी.
प्रीतम कुमार ने बताया गुड्डी देवी के विरोध और धमकी देने पर बहू ने युवक से बात करना कम दिया. सुंदर को यह बात बिल्कुल मंजूर नहीं थी. ऐसे में 14 नवंबर रात जब सब लोग घर के खाना खाकर सो गए तो वह घर में चोरी छिपे घुसा और गुड्डी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया, फिर उसके मुंह में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सुदंर ने इस वारदात को गुड्डी देवी के पति के सामने ही अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल होने वाले देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुंदर महिला के बेटे के साथ राजस्थान में काम करता था. महिला की बहू भी राजस्थान में रहती थी. तभी दोनों के बीच जान-पहचान हुई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. सुंदर और महिला की बहू त्योहार के मौके पर घर आए थे. ऐसे में सुंदर अक्सर महिला की बहू से मिलने घर आ जाया करता था, इस वजह से महिला को शक हुआ. ऐसे में उसने अपनी बहू से इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved