img-fluid

मां को लेकर बेटी Palak Tiwari का बड़ा खुलासा

July 25, 2023

मुंबई (Mumbai) एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisee ka bhaee kisee kee jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह हमेशा अपनी बोल्ड भविष्यवाणियों और बयानों से सभी का ध्यान खींचती हैं। अब एक बार फिर उनका एक बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा है कि श्वेता उनके साथ काफी सख्ती बरतती थीं ताकि वह उन्हें डेट न करें।

हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में पलक ने आखिरकार श्वेता तिवारी के बारे में कई बातें बताईं। पलक किसी को डेट न करें, इसके लिए श्वेता पूरी सावधानी बरतती थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ पुरानी यादें शेयर करते हुए बताया कि वह श्वेता पलक को इसे लेकर धमकाया करती थीं।



पलक ने कहा, ‘मेरा एक बॉयफ्रेंड था। मैं तब 15 या 16 साल का थी। हमें मॉल जाना बहुत पसंद था, एक बार मैं उसके साथ मॉल जा रहा थी और मां से कहा कि मैं खेलने के लिए नीचे जा रहा हूं। उसने इसकी अनुमति दे दी। वह उस समय शहर में नहीं थी और तभी उन्हें कहीं से पता चला कि मैं खेल नहीं रही बल्कि मॉल में हूँ। वह बहुत गुस्से में थी। मजे की बात तो ये है कि वो मुझे गांव भेज देती थी, मेरे बाल काटने की धमकी देती थी। जब मैं छोटी थी तो सुंदर न दिखने के लिए मेरे बाल भी काट दिए ताकि मैं किसी को डेट न कर सकूं।”

पलक तिवारी का ये बयान अब खूब चर्चा में है। इससे पहले भी पलक कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि श्वेता उनके साथ कितना सख्त व्यवहार करती हैं और उनकी मां उनसे कैसे डरती हैं।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Jul 25 , 2023
    25 जुलाई 2023 1. दुनियां भर की करता सैर, धरती पे ना रखता पैर। दिन में सोता रात में जागता, रात अंधेरी मेरी बगैर, जल्दी बताओ मैं कौन? उत्तर. ……..चांद 2. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला, उपयोग करते हो तो लाल और फेंकते हो तो सफेद होता है? […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved