img-fluid

‘झुकेगा नहीं ऑस्ट्रेलिया’ कहकर डेविड वॉर्नर ने बढ़ाई अन्य टीमों की चिंता

October 22, 2022

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया आज अपना पहला मुकाबला पिछले साल फाइनल में हारी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी है. दोनों टीमों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में हो रहा है. मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने ‘झुकेगा नहीं ऑस्ट्रेलिया’ कहकर दूसरे टीमों को चेतावनी दी.

आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर ‘झुकेगा नहीं ऑस्ट्रेलिया’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने यह कहकर अन्य टीमों को उनसे बचकर रहने की चेतावनी दी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को भले ही हाल के मैचों में हार मिली हो, लेकिन जब बड़े टूर्नामेंट की बात आती है, तो यह टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देती है.


डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. वह भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी नहीं खेले थे. बता दें कि डेविड वॉर्नर पिछले साल 2021 के टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे. उन्होंने 7 मैचों में 289 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 89 का था. टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर थे.

डेविड वॉर्नर पिछले साल अपनी जबरदस्त फॉर्म को एक बार फिर मैदान पर दोहराना चाहेंगे. उनका बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में आगे बढ़ने में मदद करेगा. सुपर 12 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम शामिल है.

Share:

  • Bigg Boss 16: सलमान खान मोड में दिखे करण जौहर, आते ही इस कंटेस्टेंट पर फूटा गुस्सा

    Sat Oct 22 , 2022
    मुंबईः बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ थोड़ा अलग होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते शो में सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि करण जौहर (Karan Johar) घरवालों की क्लास लेने आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर चुके करण जौहर पहली बार बिग बॉस होस्ट करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved