img-fluid

David Warner: इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में डेब्यू करेंगे डेविड वार्नर? जानें फिल्म का नाम

March 04, 2025

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (Australian Cricketer David Warner)जल्द ही क्रिकेट(Cricket) के बाद अब फिल्मों(Films) में छाने वाले हैं। कथित तौर पर डेविड फिल्मों (david movies)में अभिनय करने वाले हैं। डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। क्रिकेट पिच के अलावा अब डेविड फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे। आइए किस फिल्म में नजर आएंगे डेविड वार्नर।

साउथ फिल्मों के प्रति है लगाव


डेविड वार्नर का टॉलीवुड के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। पुष्पा 2 की रिलीज के अलावा डेविड ने अक्सर ही साउथ सिनेमा के लिए अपना प्यार रील्स के जरिए दिखाया है। आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर पुष्पा पर डेविड वॉर्नर की रील्स उस समय से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी प्रशंसा से प्रभावित होकर, कई प्रशंसकों ने कहा कि डेविड को टॉलीवुड में अभिनय करना चाहिए।

रॉबिनहुड में नजर आएंगे डेविड?

आखिरकार, अब डेविड वार्नर के प्रशंसकों का सपना सच होने वाला है क्योंकि वह साउथ अभिनेता नितिन की एडवेंचरस कॉमेडी एंटरटेनर रॉबिनहुड के साथ भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिनहुड के निर्माता रवि शंकर ने किंग्स्टन के प्रमोशनल इवेंट में इस खबर की आधिकारिक घोषणा की। निर्माता ने बताया कि वार्नर ने वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैमियो किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्नर को शूटिंग के हर दिन के लिए 1 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे।

फिल्म रॉबिनहुड

फिल्म रॉबिनहुड में साउथ अभिनेता नितिन के अलावा श्रीलीला की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म में नितिन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आएगी। जीवी प्रकाश कुमार ने धुनों की रचना की है। इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला रोमांस करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में पहले रश्मिका मंदाना को लिया जा रहा था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब इस फिल्म में मुख्य किरदार में श्रीलीला नजर आएंगी।

Share:

  • ओडिशा : भुवनेश्वर का 16 महीने का शिशु बना सबसे कम उम्र का अंगदाता, बचाई दो लोगों की जान

    Tue Mar 4 , 2025
    भुवनेश्वर । भुवनेश्वर (Bhubaneswar) का 16 महीने का एक शिशु (baby) ओडिशा (Odisha) का सबसे कम उम्र का अंगदाता (organ donor) बन गया है। शिशु ने लिवर और किडनी (Liver and kidney) दान करके दो मरीजों को नया जीवन प्रदान किया। भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved